लखनऊ,13 जनवरी (ए)। एसटीएफ ने खुद को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव और चयन बोर्ड का अधिकारी बता नौकरी दिलाने के नाम पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली करने वाले गिरोह के मास्टरमाइन्ड समेत पांच जालसाजों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइन्ड विकास यादव कानपुर का रहने वाला है। ये सभी सुशांत गोल्फ सिटी के पास पकड़े गये हैं। इस गिरोह ने कई लोगों को विभिन्न बोर्ड का चेयरमैन बनाने का झांसा देकर भी रुपये हड़पे है। दो आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुके है। गिरफतार आरोपितों के पास रेलवे पास, 14 मोबाइल फोन, फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए है।
