जौनपुर,14 अप्रैल (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के चौथे दिन नगर पंचायत कचगांव में अध्यक्ष पद के लिए 02, रामपुर में 01 एवं बदलापुर में 02 कुल 5 नामांकन पत्र भरे गए। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जौनपुर में सदस्य के लिए 15, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 06, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में 03, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 06, नगर पंचायत कचगांव में 13, नगर पंचायत जफराबाद में 03, नगर पंचायत मड़ियाहूं में 02, नगर पंचायत रामपुर में 07 एवं नगर पंचायत बदलापुर में 19 कुल 74 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।
