नीतीश की वापसी की चर्चा के बीच सुशील मोदी ने कहा : राजनीति में दरवाजे स्थायी रूप से बंद नहीं होते राष्ट्रीय January 26, 2024January 26, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 26 जनवरी (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे कभी भी स्थायी रूप से बंद नहीं होते हैं।