राष्ट्रीय राजधानी तथा सभी राज्यों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली/श्रीनगर/कोलकाता: 26 जनवरी (ए) राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस पूरे जोश-ओ-खरोश से मनाया गया तथा घाटी के सभी जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समारोह आयोजित किये गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि मुख्य समारोह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें उपराज्यपाल के सलाहकार राजेश राय भटनागर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. ठंड के बावजूद पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर की टुकडियों और स्कूल के बच्चों ने परेड में हिस्सा लिया. भटनागर ने परेड की सलामी ली. परेड के बाद केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किएकार्यक्रम को संबोधित करते हुए भटनागर ने कहा कि प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर को समग्र विकास के रास्ते पर लाने के लिए कदम उठाए हैं. पश्चिम बंगाल में भी गणतंत्र दिवस समारोह की धूम रही. राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने कोलकाता के ‘रेड रोड’ पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके कैबिनेट सहयोगी, पुलिस और सुरक्षाकर्मी तथा स्कूली बच्चे मौजूद थे.इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय, मंत्री फिरहाद हकीम और चंद्रिमा भट्टाचार्य आदि भी उपस्थित थे. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. पटनायक ने कहा, ‘‘ओडिशा गरीबी उन्मूलन में शीर्ष पर है. नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है कि पिछले नौ वर्षों में एक करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है.’’तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गणतंत्र दिवस पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने हैदराबाद में परेड ग्राउंड में वीरुला सैनिक स्मारक पर युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. तेलंगाना में कई राजनीतिक दलों ने शुक्रवार को अपने-अपने पार्टी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस मनाया. भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के मदीना सर्कल में तिरंगा फहराया.