नोएडा में मास्क नहीं पहनने पर 694 लोगों का चालान उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर December 5, 2020December 5, 2020Asia News ServiceSpread the loveनोएडा , 05 दिसंबर (ए) बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर घूमने वाले 694 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। इनसे पुलिस ने 69,800 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं।