पच्चीस हजार का इनामियां शातिर अपराधी असलहे व सह अभियुक्त संग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,18 दिसम्बर एएनएस । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बरेसर थाना पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से कड़ी मसक्कत के बाद इनामियां शातिर वांछित अपराधी को उसके साथी के साथ धर दबोचा।
     पुलिस गिरफ्त में आये पच्चीस हजार के इनामियां फरार अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न मामलों में चौदह चौदह अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में बाइक चालक रामअवध उर्फ शेरू राजभर पुत्र मानिक चन्द्र, निवासी ग्राम रेन्गा, थाना बरेसर, गाजीपुर व पीछे बैठा व्यक्ति राहुल राय पुत्र मुन्ना राय, निवासी ग्राम देवरिया, थाना जमानिया, गाजीपुर हैं।
  उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। बताया गया कि बरेसर थाना पुलिस वांछित अपराधियों के  सुरागरसी में क्षेत्र के तिराहीपुर में मौजूद थे। वही स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव भी मय हमराहीयान जा पहुंचे। दोनों लोग आपस में अपराध एवं अपराधियों के संबंध में बातचीत कर रहे थे,उसी दौरान रसड़ा की ओर से एक तेज रफ्तार बाइक पर दो लोग आते हुए दिखाई दिये। संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो वे बाइक मुड़कर वापस जाने लगे तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने असलहा से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तिराहीपुर तिराहे से बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। जामा तलाशी में उनके कब्जे से एक पिस्टल 9 एम एम व दो जिंदा कारतूस वएक खोखा कारतूस और एक पिस्टल .32 बोर मय जिंदा कारतूस, स्पेलण्डर मोटरसाइकिल,₹ 105150/-  व एक थम्ब स्कैनर मशीन बरामद हुई। गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध जनपद में हत्या का प्रयास जैसे दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं।


     पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में अभियुक्त रामअवध ने बताया कि उसने गत 12/13 अक्टुबर की रात्रि में बरेसर चट्टी से सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल चुराया था। उसी मोटरसाइकिल से अपने मित्र राहुल राय के साथ 15 अक्टुबर को मिलकर यूनियन बैंक के बगल में ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मचारी से पैसा लेकर जाते समय काशीनाथ स्कूल सड़क पर केन्द्र संचालक को पिस्टल सटाकर उसका पैसों से भरा बैग छिन लिया था। इसके संबंध में थाना बड़ेसर पर मु0अ0सं0-186/2020, धारा-392 भादवि पंजीकृत है। पैसा लूटने के बाद भागते समय गाड़ी बन्द हो गयी। तभी वहाँ एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर खड़ा था। हम लोगों ने उससे चाभी मांगा, परन्तु उसके द्वारा चाभी व मोटरसाइकिल नहीं दी जा रही थी, जिससे गुस्से में आकर राहुल द्वारा व्यक्ति के पीठ पर गोली मारकर हमलोग मोटरसाइकिल लेकर भाग गये। रास्ते में बैंग को चेक किया तो उसमें लैपटाप व पैसा था। जिससे पकड़े जाने के डर से लैपटाप को रास्ते में फेक दिया था। वहीं तीन माह पूर्व शेरू व राहुल द्वारा गाजीपुर से बलिया जाते समय अटवा मोड़ के पास एक वृद्ध व्यक्ति से बीस हजार रुपये छीन लिये गये थे। उन्होंने 21 नवम्बर को थाना मरदह थाना क्षेत्र में रवि सिहं उर्फ चंदन सिहं पुत्र देवप्रताप सिंह, निवासी ग्राम छोटकी कोयलाबारी, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के कहने पर सनी कुमार गौतम पुत्र रविन्द्र कुमार,निवासी कबीरपुर, थाना मरदह, गाजीपुर को गोली मारकर फरार हो गये थे।
    गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बरेसर पर मु0अ0सं0-215/2020, धारा-307 भादवि व मु0अ0सं0-216/2020 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट  पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।                                  गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी स्वॉट टीम निरीक्षक श्यामजी यादव,उपनिरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष बरेसर,उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, थाना बरेसर,मुख्य आरक्षी रामभवन यादव,कान्स्टेबल रामप्रताप सिंह, विनय यादव, राणा प्रताप, आशुतोष सिंह, भाईलाल, विकास श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, स्वॉट टीम, जनपद गाजीपुर तथा कान्स्टेबल नीरज कुमार, दिवाकर  सिंह, अमित कुमार, प्रकाश यादव, यशवंत सिंह, विधि यादव, अवधेश सिंह, महिला कान्स्टेबल खुशबू सिंह, श्वेता सिंह, थाना बरेसर, जनपद गाजीपुर शामिल रहीं।