पलामू : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत झारखण्ड पलामू December 4, 2020December 4, 2020Asia News ServiceSpread the loveमेदिनीनगर, चार दिसंबर (ए) झारखंड में पलामू जिले के नावाबाजार थानांतर्गत कंडा गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बस से टकरा जाने से उस पर सवार अभिषेक सोनी (24) की मौके पर ही मौत हो गई।