पश्चिम बंगाल के सात लोकसभा क्षेत्रों में पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान राष्ट्रीय May 20, 2024Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता: 20 मई (ए) आम चुनाव के पांचवें चरण पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीट पर सोमवार को पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।