पश्चिम बंगाल में मिनी बस पलटने से 12 लोग घायल राष्ट्रीय October 29, 2020October 29, 2020Asia News ServiceSpread the loveजलपाईगुड़ी(पश्चिम बंगाल), 29 अक्टूबर (ए) पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दो भैंसों को बचाने की कोशिश में एक मिनी बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते वाहन के पलट जाने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।