पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत अंतरराष्ट्रीय December 31, 2024December 31, 2024Asia News ServiceSpread the loveकराची (पाकिस्तान): 31 दिसंबर (ए) पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस के ट्रेलर से टकरा जाने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।