इस्लामाबाद: 16 मई (ए)।) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश एक शांतिप्रिय राष्ट्र है, लेकिन वह अपनी रक्षा में ‘‘उपयुक्त जवाब’’ देने का अधिकार रखता है।
देश ने सेना के सम्मान में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ (धन्यवाद दिवस) मनाया।चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव समाप्त करने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, इस्लामाबाद में 31 तोपों की सलामी और प्रांतीय राजधानियों में 21 तोपों की सलामी के साथ दिन की शुरुआत हुई, साथ ही विशेष प्रार्थनाएँ की गईं। सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए पूरे देश में रैलियाँ भी आयोजित की गईं।
शहबाज ने ‘यौम-ए-तशक्कुर (आभार दिवस)’ के सिलसिले में इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव के संदर्भ में कहा, ‘‘पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन वह अपने बचाव में उचित जवाब देने का अधिकार रखता है।’’
शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने भारत को ‘‘उचित और प्रभावी ढंग से’’ जवाब दिया तथा देश के सैन्य इतिहास में एक ‘‘स्वर्णिम अध्याय’’ लिखा।