पाक में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,92,174 हुई

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

इस्लामाबाद, 22 अगस्त (ए) पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 586 नए मामले सामने आए जिसके बाद शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,92,174 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 6,231 पर पहुंच गई।

सिंध में अब तक संक्रमण के 1,27,691 मामले सामने आ चुके हैं।

इसके अलावा पंजाब में 96,057, खैबर पख्तूनख्वा में 35,602, इस्लामाबाद में 15,472, बलूचिस्तान में 12,473, गिलगित बल्तिस्तान में 2,638 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,241 मामले सामने आ चुके हैं।

देश में अब तक कोविड-19 के 2,75,317 मरीज ठीक हो चुके हैं और 731 मरीजों की हालत नाजुक है।

पाकिस्तान में इस समय 10,626 मरीजों का इलाज चल रहा है।