पीएमकेयर्स को प्राप्त धन एनडीआरएफ में अंतरित करने के लिये याचिका पर न्यायालय में सुनवाई पूरी राष्ट्रीय July 27, 2020July 27, 2020Asia News ServiceSpread the loveदिल्ली, 27 जुलाई । उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के लिये पीएम केयर्स फंड को प्राप्त धनराशि राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष में अंतरित करने के लिये दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई पूरी कर ली। न्यायालय इस पर अपनी व्यवस्था बाद में देगा।