पीएम मोदी ने बीटीएस 2020 का शुभारंभ किया

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली,19 नवम्बर एएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘बेंगलुरु टेक समिट, 2020’ (बीटीएस 2020) का शुभारंभ किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘बेंगलुरु टेक समिट, 2020’ पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने डिजिटल और तकनीकी समाधान के लिए सफलतापूर्वक एक मार्केट बनाया है। इसने प्रौद्योगिकी को सभी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। टेक्नॉलजी की वजह से ही हमारी स्कीम्स ने इतनी तेजी से लोगों की जिंदगी बदली है। 
पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नॉलजी के जरिए हमने इंसानों के सम्मान को बढ़ाया है। करोड़ों किसानों को 1 क्लिक में आर्थिक सहायता दी। जब लॉकडाउन चरम पर था, उस वक्त टेक्नॉलजी ने सुनिश्चित किया कि गरीबों को जल्दी और उचित मदद मिले।