पी अमुधा PMO में संयुक्त सचिव नियुक्त, केशव चंद्रा SFIO के नए निदेशक बने

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली। केंद्र की ओर से वरिष्ठ स्तर की नौकरशाही में किए गए फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह पी अमुधा को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में बतौर संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है जबकि केशव चंद्रा को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) का निदेशक बनाया गया है। ये नियुक्तियां सोमवार से प्रभावी रहेंगी। आईएएस कैडर की वर्ष 1994 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी अमुधा वर्तमान में मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में बतौर प्रोफेसर सेवाएं दे रही हैं।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक, एजीएमयूटी कैडर के वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा को कारपोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एसएफआईओ का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह 17 दिसंबर 2022 तक इस पद पर रहेंगे। साथ ही उनके बैच की सहयोगी वर्षा जोशी को मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव पांच साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त रहीं वर्षा को इसी वर्ष मई में स्थानांतरित किया गया था। आदेश के मुताबिक, एजीएमयूटी कैडर के वर्ष 1999 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के अतिरिक्त सचिव होंगे। वरिष्ठ नौकरशाह सौरव राय गृह मंत्रालय नयी दिल्ली में भारत के लिए शत्रु संपत्ति अभिरक्षक के पद पर तैनात रहेंगे। इनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। कुल 16 अधिकारियों को संयुक्त सचिव अथवा समान पदों पर केंद्र सरकार के विभागों में नियुक्त किया गया है।