पुडुचेरी में कोविड-19 के 206 नये मामले, संक्रमण के कुल मामले 33,452 हुये

राष्ट्रीय
Spread the love

पुडुचेरी, 20 अक्टूबर (ए) पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 206 नये मामलों का पता चला, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,452 हो गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4,013 नमूनों की जांच के अंत में 206 नये मामलों का पता चला, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,452 हो गए।

उन्होंने बताया कि दो और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 577 तक पहुंच गई। मृतकों में माहे की एक 90 वर्षीय महिला शामिल हैं।

निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 252 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। मरीजों के ठीक होने की दर 86.02 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है।

केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 2.70 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कुल मामले 33,452 हैं, जबकि वर्तमान में 4,100 मरीजों का इलाज चल रहा है और 28,774 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि यहां एक अस्पताल में 58 वर्षीय मरीजों की मौत हो गई, जबकि माहे क्षेत्र के अस्पताल में 90 साल की एक महिला की संक्रमण से मौत हो गई।