पुडुचेरी में कोविड-19 के 40 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

पुडुचेरी, 24 दिसम्बर (ए) पुडुचेरी में कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 37,885 हो गए।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 629 ही है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि 3,008 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के बाद पुडुचेरी में 22, कराईकल में तीन, यानम में दो और माहे में 13 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 26 और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए।

कुमार ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से मौत की दर 1.66 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 97.38 प्रतिशत है।

निदेशक ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 364 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 36,892 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।