पुलिस ने अपहरणकर्ता के कब्जे से चार घंटे के भीतर बालक को कराया मुक्त

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love


गाजीपुर,12 नवम्बर एएनएस । तीन वर्षीय बालक को उसकी मां की गोद से छीन कर अपहरण करनेवाले को पुलिस ने चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है।
यह अपहरण जिले के चोचकपुर क्षेत्र में हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार, वादी मुकदमा प्रदीप कुमार पुत्र चन्द्रदेव निवासी ग्राम अहिरौली, थाना कोतवाली, गाजीपुर ने बताया कि उनका तीन वर्षीय पुत्र दीप कुमार अपनी माता सुष्मिता देवी के साथा चोचकपुर में आटो में बैठ कर जा रहा था।उसी दौरान कि पीछे से आये अभियुक्त देवेन्द्र पटेल पुत्र मुन्ना पटेल निवासी सलारपुर, थाना करण्डा, गाजीपुर ने आटो को रोककर जबरन सुष्मिता के हाथ से उसके तीन वर्षीय बालक को छिनकर अपहृत कर लिया।
अपहरण की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में तीन टीमें अपहृत बालक की बरामदगी एवं त्वरित कार्यवाही हेतु लगायी गयीं। थानाध्यक्ष करण्डा व उनकी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत तीन वर्षीय बालक दीप कुमार को अभियुक्त देवेन्द्र पटेल उपरोक्त के कब्जे से संर्विलास लोकेशन के आधार पर थाना करण्डा के बड़सरा बाजार से एक कि0मी0 पश्चिम धरम्मरपुर की तरफ सड़क के किनारे अरहर के खेत से रात्रि लगभग 11.30 बजे अपहरण के चार घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया गया।

अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी व अपहृत बालक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अजय कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष करण्डा,उपनिरीक्षक रामाश्रय राय चौकी प्रभारी रामपुर मांझा,थाना करण्डा,उपनिरीक्षक रामबाबू सिह चौकी प्रभारी बक्सर, थाना करण्डा,
उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र चौकी प्रभारी खिजिरपुर, थाना करण्डा, उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द थाना करण्डा, उपनिरीक्षक कृष्णचन्द चौरसिया चौकी खिजिरपुर, थाना करण्डा,मुख्य आरक्षी संजय पाण्डेय तथा राजकुमार, संजय पाल तथा सूर्यप्रकाश थाना करण्डा गाजीपुर रहे।