सरायकेला: 14 जुलाई (ए)) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के 62 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (सरायकेला) समीर सवाया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने खरसावां थाना क्षेत्र के बड़ा आमदा गांव में हिमांशु मोदी नामक युवक के घर पर छापा मारा और चोरी के 62 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है।