गुवाहाटी,14 नवम्बर (ए) । त्रिपुरा पुलिस के कहने पर असम पुलिस ने दो महिला पत्रकारों समृद्धि सकुनिया (21) और स्वर्णा झा (24) को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ त्रिपुरा के एक थाने में धार्मिक उन्माद पैदा करने के लिए फेक न्यूज फैलाने और आपराधिक साजिश का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। इस बीच, एडिटर्स गिल्ड ने दोनों पत्रकारों को रिहा करने की मांग की है।
