पूर्णिया,08 अक्टूबर एएनएस। बिहार के पूर्णिया जिले में राजद के पूर्व नेता शक्ति मल्लिक हत्याकांड मामले का पूर्णिया पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर समेत सात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त पांच कट्टा, तीन कारतूस, पांच मोबाइल एक चाकू एवं घटना में उपयोग किये गए दो बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि पैसे के लेन-देन में शक्ति मल्लिक की हत्या की गई है। हत्या के बाद उसमें शामिल बदमाशों के गिरोह को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। सदर एसडीपीओ आनन्द कुमार पाण्डेय सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। घटना में संलिप्त अपराधी अफताब एवं तनबीर अंजुम को 01 देसी पिस्तौल एवं एक मोबाइल फोन के साथ उसके घर से तथा अफताब को घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक स्मार्टफोन और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।
