लखनऊ: एक मई (ए)।) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर से जुड़े एक पोस्टर को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बाद अपने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने का आह्वान किया और कहा कि पूर्व में भाजपा नेताओं से जुड़ी हुई ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं, लेकिन सपा ने उन्हें मुद्दा नहीं बनाया।