प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की राजधानी में इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र को क्षतिग्रस्त किया अंतरराष्ट्रीय August 5, 2024August 5, 2024Asia News ServiceSpread the loveढाका: पांच अगस्त (ए) बांग्लादेश की राजधानी के धानमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र (आईजीसीसी) और बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को एक उपद्रवी भीड़ ने सोमवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।