लखनऊ ,29 अगस्त एएनएस। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में एक रेल अधिकारी की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस ‘जंगलराज’ में कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के सीएम साहब सदन में कुछ भी बोलें , लेकिन उनके आवास के निकट वीआईपी एरिया में दिनदहाड़े रेलवे के बड़े अधिकारी आर डी बाजपेयी की पत्नी व बेटे की हत्या हो जाना दिखाता है कि उप्र में जंगलराज का खूनी दायरा मुख्यमंत्री आवास के करीब तक आ पहुंचा है।’’
