बदमाशों ने तमंचे के बल पर बेकरी में लूटपाट की

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love

प्रतापगढ़ (उप्र): 20 मई (ए)।) जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार को नक़ाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर बेकरी की दुकान से कथित रूप से 30,000 रुपये लूट लिए।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज के रूहट्टा मोहल्ले में मंगलवार शाम राजेश लखमानी की बेकरी पर मोटरसाइकिल से तीन नक़ाबपोश बदमाश पहुंचे और गुटखा मांगने के बहाने दुकान में घुस गए और तमंचे के बल पर डरा धमका कर गल्ले में रखे 30,000 रुपये लूटकर फरार हो गए।उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।