बरेली, एक मई (ए)। पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से आज सुबह 8:15 बजे रिहा कर दिए गए। धनंजय सिंह के रिहा होते ही उनके समर्थकों के चेहरों पर खुशी साफ दिख रही थी । धनंजय सिंह जैसे ही सेंट्रल जेल के गेट से बाहर निकले तो अपने समर्थको को देख काफी खुश नजर आए। वही जेल से बाहर निकलते ही मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने मीडिया का शुक्रिया अदा किया।
धनंजय सिंह सुबह 8:15 बजे सेंट्रल जेल से रिहा हुए। वही सेंट्रल जेल के बाहर धनंजय सिंह के सैकड़ो समर्थक मौजूद थे। धनंजय सिंह दो दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ में सेंट्रल जेल से जौनपुर के लिए रवाना हो गए। धनंजय सिंह के बाहर निकलते ही उनके समर्थक और रिश्तेदार काफी खुश दिखाई दिए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की उन्हे एक झूठे मुकदमे में फसाया गया था।
