भदोही, 18 अक्टूबर एएनएस। यूपी के भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर अब दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। उन पर एक युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। आर्केस्ट्रा में काम करने वाली वाराणसी की युवती के अनुसार विधायक ही नहीं उनके बेटे और परिवार के ही एक अन्य युवक ने भी रेप किया। विधायक की ताकत के कारण पहले वह डर कर मुंबई चली गई थी। युवती की तहरीर पर विधायक समेत तीनों के खिलाफ गोपीगंज थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने आज पूरे मामले की जानकारी दी। युवती के अनुसार 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उसे टीम के साथ प्रचार-प्रसार के लिए बुलाया गया था। उस दौरान असलहा दिखाकर विधायक ने कई बार उसके साथ दुराचार किया।
