खगड़िया, 06 दिसम्बर एएनएस। बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर में शस्त्र अपराधियों ने मॉर्निग वॉक के दौरान रविवार की सुबह जदयू नेता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश राम(42 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए । गोली लगने के बाद घायलावस्था में उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अल सुबह हुई इस
घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना चौक के समीप सड़क जाम कर दिया। सूत्रों के मुताबिक सुबह में जदयू नेता सह पूर्व पंसस नरेश राम कन्या मिडिल स्कूल बेलदौर के सहायक शिक्षक सिकंदर कुमार के साथ मार्निग वाक पर निकले थे । इसी क्रम में दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बेलदौर-सड़कपुर पीडब्ल्यूडी सड़क के बीच वेदानंद सिंह के आम गाछी के निकट उसे अपने कब्जे में लेकर निकट से तीन गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ में चल रहे शिक्षक सिकंदर के मुताबिक सामने से आ रहे दो हत्यारे उससे बात करने लगे। इस क्रम में वह कुछ दूर आगे निकल गए। इसी बीच चार गोली चलने की आवाज हुई, जिसमें तीन गोली नरेश राम को लगी।
