बिहार में कोरोना वायरस से 7 और मरीजों की मौत पटना बिहार December 3, 2020December 3, 2020Asia News ServiceSpread the loveपटना, 03 दिसंबर (ए) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान सात और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 1281 हो गयी। वहीं राज्य में अब तक इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 2,37,349 हो गयी है ।