बिहार में हथियारों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार बिहार मुंगेर October 4, 2020October 4, 2020Asia News ServiceSpread the loveमुंगेर, चार अक्टूबर (एएनएस ) बिहार के मुंगेर जिला के असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को पांच पिस्तौल, एक रिवाल्वर, छह कट्टा और 57 कारतूस के साथ चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया ।