बीआरएस के एक और नेता श्रीहरि ने पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में हुए शामिल राष्ट्रीय March 31, 2024March 31, 2024Asia News ServiceSpread the loveहैदराबाद: 31 मार्च (ए) तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मौजूदा विधायक एवं पूर्व मंत्री के. श्रीहरि तथा उनकी बेटी के. काव्या रविवार को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।