बीजिंग के दक्षिण पश्चिम में फैक्टरी में हुए धमाके में सात की मौत

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

बीजिंग, 13 नवंबर (ए) चीन की राजधानी बीजिंग के दक्षिण पश्चिम में स्थित एक फैक्टरी में धमाका होने से सात लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हेबेई प्रांत की वूजी काउंटी में ‘एक्सपैंडेड पॉलीइथाइलीन’ की फैक्टरी में बृहस्पतिवार की शाम छह बजे आग लग गई।

‘एक्सपैंडेड पॉलीइथाइलीन’ एक प्रकार का फोम है जिसका उपयोग पैकेजिंग तथा अन्य चीजों में किया जाता है।

काउंटी की सरकार ने कहा कि तलाशी और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है तथा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भारी मात्रा में उद्योग और कारखाने होने से चीन में इस तरह के हादसे होते रहते हैं।