लखनऊ: पांच दिसंबर (ए) जीएसटी परिषद द्वारा कई वस्तुओं पर कर बढ़ाए जाने की संभावना की खबरों को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र पर प्रहार करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की योजना राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने की है।अखिलेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, “कहां तो भाजपाई कह रहे थे “एक देश, एक कर।” लेकिन उनकी यह बात भी जुमलाई झूठ निकली, क्योंकि अब वे कर की नई ‘स्लैब’ ला रहे हैं। जब “एक कर, कई स्लैब” हैं तो एक कर का नारा सही मायनों में झूठा साबित हुआ न।”
