भाजपा ने पटना रोड शो के दौरान मोदी का भव्य स्वागत करने का लोगों से आग्रह किया पटना बिहार May 8, 2024May 8, 2024Asia News ServiceSpread the loveपटना: आठ मई (ए) बिहार भाजपा ने बुधवार को समर्थकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान उनके स्वागत के लिए रविवार को राज्य की राजधानी पटना में एकत्र होने का आह्वान किया।