पटना, 21 अगस्त (ए) जनता दल (यूनाइटेड) ने राजनीतिक परिवारों से संबंध रखने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विभिन्न नेताओं का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि वह “पारिवारवाद” की सबसे बड़ी प्रचारक है।.
जद (यू) के प्रवक्ता राजीब रंजन ने एक बयान में पूछा कि क्या भाजपा के लिए उच्च पदों पर काबिज राजनेताओं की “संतानें” “परिवारवाद’ की श्रेणी में नहीं आतीं।.बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी एक राजनीतिक नेता रहे हैं और कई बार राज्य विधानसभा के लिए चुने गए हैं, उनका जिक्र करते हुए रंजन ने पूछा कि क्या सम्राट चौधरी वंशवादी राजनीति की श्रेणी में नहीं आते।
रंजन ने केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा कई अन्य सांसदों और विधायकों का जिक्र करते हुए पूछा क्या परिवारवाद उन पर लागू नहीं होता।
उन्होंने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि क्या उनका योगदान पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता की तुलना में अधिक है।
जद (यू) के नेता ने आरोप लगाया, ‘भाजपा में ऐसे 100 राजनेता हैं, जिससे पता चलता है कि भाजपा से बड़ी वंशवादी कोई पार्टी नहीं है।’
भाजपा अक्सर विपक्षी दलों पर वंशवादी होने का आरोप लगाती रही है। भाजपा खुद पर लगे ऐसे आरोपों को यह कहते हुए खारिज करती रही है कि पार्टी का नेतृत्व कभी भी पारिवारिक वंश के आधार पर नहीं चुना जाता जबकि अधिकांश विपक्षी दल कुछ परिवार चला रहे हैं।