अग्नि पथ का विरोध: बिहार में पैसेंजर ट्रेन में लगाई आग, नवादा में बीजेपी ऑफिस फूंका

पटना बिहार
Spread the love


पटना, 16 जून (ए)। बिहार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आर्मी भर्ती के कैंडिडेट प्रदर्शन किया और अपने गुस्से का इजहार किया। सहरसा, जहानाबाद, नवादा, मुंगेर, बक्सर समेत अन्य जिलों में अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम कर दिए हैं। इससे कई रूटों पर रेल सेवा प्रभावित हुई है। राज्यरानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस समेत अन्य पैसेंजर ट्रेनों को रोकना पड़ा। आरा में रेलवे स्टेशन पर स्थित दुकानों में लूटपाट की खबर आई है। बेलागंज में गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोककर उसमें तोड़फोड़ की गई। नवादा में कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई है तथा भाजपा के कार्यालय को फूंक दिया गया। गोपालगंज में प्रदर्शनकारियों ने पैसेन्जर ट्रेन में आग लगा कर अग्नि पथ योजना का विरोध जताया। इसके अलावा बिहार के कई जिलों में अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर तोड़ फोड़ की और केंद्र सरकार की इस योजना को वापस लेने की मांग की।