नयी दिल्ली: आठ मई (ए)।) पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार रात भारत की पश्चिमी सीमा पर विभिन्न स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की जिसको विफल कर दिया गया । दूसरी ओर पाकिस्तान द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के बाद भारत ने करारा जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में मिसाइलों से हमला किया है।