सिडनी, 18 नवंबर (ए) तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को भारत के खिलाफ होने वाली आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए केन रिचर्डसन की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है क्योंकि रिचर्डसन ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है।
