भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी20 विश्व कप जीता राष्ट्रीय February 2, 2025February 2, 2025Asia News ServiceSpread the loveकुआलालंपुर: दो फरवरी (ए) भारत ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां बेहद एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया।