दिल्ली, 21 सितंबर (ए) सरकार ने बताया कि देश में वर्ष 2017 और 2018 के दौरान पुलिस द्वारा सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत करीब 1200 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 563 अभी तक हिरासत में हैं। केंद्रीय मंत्री गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को यह जानकारी दी।