भारत हार की कगार पर, लंच तक आठ विकेट पर 112 रन

खेल
Spread the love

लंदन: 14 जुलाई (ए)) भारतीय बल्लेबाज लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन जोफ्रा आर्चर की अगुवाई में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे जिससे मेहमान टीम लंच तक हार के कगार पर पहुंच गई।

क्रिस वोक्स (11 रन पर एक विकेट) ने लंच से पहले की अंतिम गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी (13) को विकेटकीपर जेम्स स्मिथ के हाथों केच कराया जिससे 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर आठ विकेट पर 112 रन हो गया।