भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत,शिमला समेत चार जिलों में ‘रेड अलर्ट’ राष्ट्रीय August 23, 2023August 23, 2023Asia News ServiceSpread the loveशिमला, 23 अगस्त (ए) हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा 200 से अधिक सड़कें अवरूद्ध हो गईं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।.