भीषण गर्मी से प्रभावित उत्तरी कर्नाटक के जिलों के लिए पानी छोड़े महाराष्ट्र : सिद्धरमैया राष्ट्रीय May 31, 2023May 31, 2023Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, 31 मई (ए) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से राज्य में पेयजल की जरूरतों के लिए वारना/कोयना जलाशय से कृष्णा नदी और उज्जनी जलाशय से भीमा नदी में पानी छोड़ने का अनुरोध किया।.