रायपुर,04 सितम्बर एएनएस । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में नक्सल उन्मूलन में केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने नक्सल उन्मूलन की कार्ययोजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए केंद्र से सहयोग मांगा है। इस संबंध में बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह को पत्र लिखकर पूर्व में आवंटित सात सीआरपीएफ बटालियनों को राज्य को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर के युवाओं के लिए विशेष भर्ती रैली तथा एक अतिरिक्त बस्तर बटालियन के गठन का भी आग्रह किया है।