रायपुर 14 सितम्बर एएनएस । संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के उस बयान पर की जिसमें उन्होंने प्रदेश में वित्तीय प्रबंधन बिगड़ने की बात कही है पर तंज कसते हुए कहा, तो क्या रमन सरकार में 40 हजार करोड़ का कर्ज 15 साल तक फिल्म नगरी बाम्बे के अभिनेत्री एवं अभिनेताओं के साथ रमन सरकार ड्रग्स पार्टी में खर्च कर दी ! जबकि इन 15 वर्षों में कोई आपदा भी नहीं आयी।