किस्मत निकली खोटी: गये थे चोरी करने,वारदात के वक्त लग गई भीषण आग,फिर’—

गरियाबंद छत्तीसगढ़
Spread the love

गरियाबंद,01 नवम्बर (ए)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जहां ग्रामीण बैंक में घुसे चोर रुपए तो नहीं ले जा सके, लेकिन उनकी कारस्तानी ने आग जरूर लगा दी। बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल होने के बाद CCTV कैमरे का कनेक्शन काटने की चक्कर में शार्ट सर्किट हो गया। इससे लगी आग से कंप्यूटर और वहां रखे दस्तावेज जल गए। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो सूचना पुलिस और बैंक प्रबंधक को दी। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, पांडुका स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के गेट के पास लगी खिड़की खुली हुई थी। सुबह ग्रामीणों ने खिड़की खुली देखी तो मौके पर पहुंच गए। अंदर काला धुआं भरा हुआ था और सामान जला हुआ दिख रहा था। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस और बैंक प्रबंधक को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर बाद बैंक प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान पता चला कि अंदर आग लगने से नुकसान हुआ है। पुलिस के मुताबिक, चोरों ने अंदर घुसने के बाद CCTV कैमरे के तार काटने की कोशिश की। इसके चलते शार्ट सर्किट हुआ और बैंक में आग लग गई। इन सबके चलते चोर वहां से रुपए ले जाने में तो कामयाब नहीं हो सके, लेकिन आग लगने के कारण बैंक में रखी फाइलें, कंप्यूटर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। हालांकि आग लगने से बैंक में हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो सका है। बैंक की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड भी तैनात नहीं था।