मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में झड़प के बाद व्यक्ति को गोली मारी राष्ट्रीय March 22, 2025March 22, 2025Asia News ServiceSpread the loveमलप्पुरम: 22 मार्च (ए) केरल के मलप्पुरम जिले के चेम्बरसेरी में एक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो स्थानीय समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति को एयर गन से गोली मार दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।