मध्य प्रदेश उपचुनाव: 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल, 03 नवंबर एएनएस।मध्य प्रदेश में मंगलवार को 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान कोरोना महामारी की रोकथाम के दिशा निर्देशों के साथ सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। ये शाम 6 बजे तक चलेगा प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण तोमर ने बताया कि मतदान का अंतिम एक घंटा कोविड-19 के मरीजों तथा संदिग्ध मरीजों के लिए निर्धारित रहेगा। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं।
अधिकारी ने बताया कि 19 जिलों में उपचुनाव के तहत 33 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की पूरी तैयारियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि 250 उड़न दस्ते, 173 निगरानी दल तथा 293 पुलिस चौकियों को सेवा में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 28 विधानसभा सीटों पर कुल 63.67 लाख मतदाता हैं। इन मतदाताओं के लिए 9,361 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जबकि इनमें से 3,038 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।