भोपाल,24 जुलाई एएनएस । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के बयान को लेकर उन्हे पद से हटाने और अफवाह फैलाने के लिए उन पर एफआईआर दर्ज करने की माँग की है। दरआसल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बयान दिया था कि, “राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन के बाद देश से कोरोना महामारी समाप्त हो जाएगी”। जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि यदि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कोरोना महामारी को धार्मिक आयोजन से जोड़कर उसकी समाप्ति की घोषणा करे तो उसके दिमाग़ी संतुलन पर ही प्रश्नचिन्ह लग जाता है। ऐसे अंधविश्वास और अफवाहें फैलाने वाले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा तत्काल इस संवैधानिक पद से बर्ख़ास्त कर देना चाहिए।