महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को करनी पड़ी लंबी पदयात्रा राष्ट्रीय January 31, 2025January 31, 2025Asia News ServiceSpread the loveवाराणसी/ प्रयागराज: 31 जनवरी (ए) महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के बाद अपने गंतव्य की ओर लौट रहे श्रद्धालुओं को विभिन्न जगहों पर बैरिकेड लगाए जाने और जाम की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और उन्हें लंबी पदयात्रा करनी पड़ी।